16 Sep 2025, Tue

भारतीय संस्कृति के अनुरूप शोध कार्यः देवभूमि विचार मंच

देहरादून। देवभूमि विचार मंच की प्रांत कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक रविवार को संपन्न हुई। बैठक में भारतीय संस्कृति के अनुरूप  शोध कार्य को  बढ़ाए जाने  पर जोर दिया गया।

बैठक  में देवभूमि विचार मंच के प्रान्त संयोजक प्रो. डी.पी.सकलानी ने कहा कि शोध कार्य को इस प्रकार बढ़ाया जाए कि भारतीय संस्कृति का समावेश हो, जिसमें प्रांत, मण्डल व जिला की ईकाईयां सहयोग करें।

प्रज्ञा प्रवाह के क्षेत्र संयोजक भगवती प्रसाद राघव ने कहा कि शोध संस्थान कार्य क्षेत्र व कार्य स्वरूप सुनिश्चित कर टोली बनाएं और अपनी अपनी इकाइयों को सशक्त बनाये। शासन व विभाग से सम्पर्क बनाने के लिये डॉ रवि दीक्षित कैलाश का नाम सुनिश्चित हुआ। डॉ दीपक पाण्डे ने मेरठ व ब्रज प्रान्त से सभी हर कार्यक्रम मे सहभागिता के लिए कहा।

प्रांत सह संयोजक डॉ अञ्जलि वर्मा ने बताया कि अगले माह से महिलाओं का समाज निर्माण योगदान कीश्रृंखला प्रारम्भ होने जा रही है।

डॉ पल्लवी मिश्रा ने बताया कि उत्तराखंड में जागर व पारंपरिक औषधि व पर्यटन के क्षेत्र मे शोध की महती आवश्यकता है।

देवभूमि विचार मंच के अध्यक्ष डॉ चैतन्य भंडारी का कहना था कि हमें राम मंदिर धारा 370 व नई शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय विमर्श करना होगा। बैठक मेंं डा. देवेश मिश्रा, डॉ गुसाई, डॉ ऋचा, डॉ सुषमा भट्ट, प्रो सोनू द्विवेदी, डा. कैलाश, श्रीमती कुसुम व श्रीमती एकता त्रिपाठी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *