18 Oct 2025, Sat

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 300 पदों पर निकाली भर्ती

देहरादून।  बेरोजगारों के लिए सरकार नौकरियों की एक और सौगात देने जा रही है। विभिन्न विभागों  में लेखा लिपिक, आशुलिपिक  एवं  व्यैक्तिक सहायक के 300 पदों पर भर्ती निकाली है। सोमवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से इसका विज्ञापन जारी किया गया। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने आज यहां बताया कि विभिन्न विभागों व स्थानीय निकाय में वैयक्तिक सहायक, आशुलिपिक व लेखा लिपिक के 300 पदों पर भर्ती की जाएगी। सोमवार को आयोग ने सम्पूर्ण जानकारी देते हुए विज्ञापन जारी कर दिया। सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि विभिन्न विभागों में वैयक्तिक सहायक/आशुलिपिक के 158 व शहरी विकास विभाग के तहत स्थानीय निकायों (नगर निगम, नगर पालिका) में लेखा लिपिक के 142 पदों पर भर्ती की जाएगी।
31 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन खोल दिए जाएंगे। 14 सितंबर तक अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए स्नातक और टाइपिंग अनिवार्य योग्यता होंगी।  आयोग इसके लिए आनलाइन परीक्षा की तैयारी कर रहा है। लिखित परीक्षा दिसंबर माह मेंं संपन्न कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *