29 Jun 2025, Sun

चमोली में नवाचार के अन्तर्गत होंगे विकास कार्य

चमोली। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की पहल पर जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से नवाचार के तहत अनेक कार्य शुरू किए गए है। इसके तहत जिले में मेडिटेशन सेंन्टर, आयुर्वेदा विलेज, म्यूजियम, आडिटोरियम, सांइस पार्क, कैफे, पर्यटन सर्किट, रोड इन्फोरमेशन सिस्टम, विभिन्न पर्यटन स्थल, पार्क व तालाबों का सौन्दर्यीकरण आदि कार्य किए जा रहे है। नवाचार के तहत संचालित कार्योंं के सफल क्रियान्वयन एवं नियमित निगरानी रखने के लिए समितियां गठित कर अधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी गई है।

क्लेक्ट्रेट सभागार में नवाचार क्रियान्वयन समिति के सभी नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने नवाचार के तहत प्रस्तावित कार्यो में तेजी लाते हुए योजनाओं को जल्द धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग को प्रस्तावित कार्यो के क्रियान्वयन में बजट या अन्य कोई भी समस्या आ रही है तो इसकी तत्काल जानकारी देना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी की पहल पर जिलासू को आयुर्वेदा विलेज के रूप में विकसित करने की कवायत शुरू हो गई है। यहाॅ पर राजकीय आयुर्वेदा अस्पताल में जल व विद्युत संयोजन के साथ-साथ रंगरोगन कार्य संचालित है। पंचकर्मा सेंटर को आधुनिक बनाया जा रहा है तथा मेडिटेशन सेन्टर, योगा केन्द्र, हर्बल गार्डन, होम-स्टे रिवर बीच डेवलपमेंट सिंटिग बैंचेज, रैन सैड व राफ्टिंग की व्यवस्था भी की जा रही है। जिलाधिकारी ने यहाॅ पर मनरेगा से भूमि सुधार, हर्बल गार्डन तैयार कराने तथा होम-स्टे संचालन के लिए एसएचजी को तैयार करने के निर्देश दिए है। होम-स्टे संचालन हेतु कुछ समूहों से आवेदन भी प्राप्त हो गए है।

जिले को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की योजनाएं भी जल्द धरातल दिखेगी। इसके तहत ग्राम पंचायत माणा को हैरीटेज विलेज बनाया जा रहा है। माणा में बीएडीपी एवं स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत 4 करोड़ की लागत से ओडिटोरियम, म्यूजियम, एम्पीथियेटर तथा पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है तथा वुसधारा, भीमपुल, सतोपंथ मार्ग एवं आसपास के क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण के लिए प्राक्कलन गठित कर मानचित्र को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि हर वर्ष यहाॅ पहुॅचने वाले लाखों पर्यटकों को हैरिटेज विलेज की अनुभूति हो सके।

बद्रीनाथ धाम में यात्रियों की सुविधा हेतु कतार प्रबन्धन, मेडीटेशन हट्स तथा शेष नेत्र झील में फाउन्टेन निर्माण व पाथवे का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। चरण पादुका श्री बद्रीनाथ में 02 मेडीटेशन हट्स के लिए भूमि चयन की गई है। पंचबद्री प्रसाद्म योजना के तहत 90 प्रतिशत कार्य पूरा किया गया है। वही जिलाधिकारी की पहल पर यात्रियों की सुविधा के लिए 20 पीआरडी जवानों की स्पेशल यात्रा मैनेजमेंट फोर्स बनाई गई है, जो धाम में विभिन्न स्थलों पर यात्रियों को गाइड करेगी। बद्रीनाथ स्थित सरस केन्द्र व कैफे में भी सभी मूलभूत सुविधाएं स्थापित की जा रही है, जिससे धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों को आसानी से स्थानीय उत्पादों से तैयार सामग्री उपलब्ध हो सके। विष्णुप्रयाग में मेडीटेशन सेंटर संचालित किया जाएगा। वृद्वबद्री में डिस्पले बोर्ड, शौचायल, रास्ते का सुधारीकरण कार्यो हेतु भी योजना तैयार की गई है।

गोपेश्वर में आडिटोरियम निर्माण के लिए भूमि रेखांकित की गई है तथा शीघ्र ही इसका निर्माण शुरू किया जाएगा। इस क्लब में इनडोर गेम्स के साथ अन्य कार्यक्रमों के लिए भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। बैरांगना ट्राउट मत्स्य पालन केन्द्र में कैफे हाउस का सुधारीकरण किया जा रहा है। छिनका में इको पार्क तथा पाखी में पर्यटन स्थल को विकसित कर पर्यटकों के लिए टेलीस्कोप लगाया जाएगा। जिले में बद्री घी उत्पादन यूनिट तथा घेस में जड़ी बूटी क्लस्टर व प्रासेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए कार्य शुरू किया जा चुका है।

जिले में बेरोजगार युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए जिलाधिकारी की पहल पर पहले से ही निःशुल्क प्रेरणा कोचिंग सेन्टर संचालित हो रहा है। यहाॅ पर स्नातक पास युवाओं को आईएएस, पीसीएम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों हेतु निःशुल्क कोंचिग दी जा रही है। बचपन प्रोजेक्ट के तहत आंगनबाडी केन्द्रों को माॅडल आंगनबाडी केन्द्र बनाने का कार्य जारी है तथा प्राथमिक विद्यालयों को भी माॅडल विद्यालय बनाने की कवायत शुरू की गई है। वही नवाचार के तहत मैठाणा में साइंस पार्क बनाया जा रहा है जो स्कूली बच्चों को वैज्ञानिक सिद्वांत समझने तथा विज्ञान को सरल व मनोरंजक विषय बनाने में कारगर साबित होगा।

जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए टेली मेडीसिन सेवा शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है। वही सभी सीएचसी में प्रसव कक्ष को आधुनीकरण किया जा रहा है। सभी पर्यटक स्थलों, पंचबद्री सर्किट एवं प्रमुख स्थलों की जानकारी एवं पर्यटकों को इन स्थलों तक पहुॅचने के लिए रोड इन्फोरमेशन सिस्टम तैयार किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने नवाचार के तहत संचालित कार्यो के सफल क्रियान्वयन हेतु नियमित रूप से निगरानी रखने तथा समय पर सभी कार्यो को धरातल पर उतारने के निर्देश सभी नोडल अधिकारियों को दिए है।

बैठक में सीडीओ हंसादत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, सीएमओ डा0 अनूप कुमार डिमरी, एसडीएम बुशरा अंसारी, एसडीएम एके चन्यिाल, पीडी प्रकाश रावत, डीडीओ एसके राॅय, सीएचओ नरेन्द्र यादव, डीटीडीओ वृजेन्द्र पांडे सहित सभी संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *