देहरादून। उत्तराखंड के लिए एक सुखद समाचार आज कोराना के संबंध में सामने आया है। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 80 प्रतिशत से ऊपर हो गई है। प्रदेश में उत्तराखंड पांचवा ऐसा राज्य है जहां रिकवरी रेट 80 प्रतिशत से अधिक है। प्रदेश में शनिवार को 45 और कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3093 पहुंच गई है। वहीं, 21 संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 2461 सैंपल नेगेटिव मिले हैं। वहीं, 45 सैंपलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऊधमसिंह नगर जिले में 17 संक्रमित मिले हैं। इनमें छह दिल्ली, एक गुरुग्राम, एक बंगलूरू, एक जयपुर, एक फरीदाबाद, चार संक्रमित संपर्क में और तीन की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
देहरादून जिले में आठ संक्रमितों में एक स्वास्थ्यकर्मी, एक बिजनौर, एक बरेली, एक पश्चिम बंगाल, एक दिल्ली, दो संपर्क में और एक कोरोना मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। बागेश्वर जिले में छह संक्रमित कानपुर से लौटे हैं। उत्तरकाशी जिले में पांच संक्रमितों में चार दिल्ली और एक चंडीगढ़ से आया है। नैनीताल जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें तीन दिल्ली और हल्द्वानी मेडिकल कालेज में भर्ती एक मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अल्मोड़ा जिले में दो संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। हरिद्वार में एक संक्रमित मरीज मध्य प्रदेश से लौटा था। पौड़ी और टिहरी जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं। जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री नोएडा व मुंबई की है। शनिवार को पौड़ी, अल्मोड़ा और टिहरी जिले में 21 संक्रमितों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। प्रदेेश में अब तक 2502 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।
प्रदेश में कोरोना से 110 दिनों की जंग लड़ने के बाद सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं। सक्रिय मामलों में स्थिरता आने से साथ रिकवरी और डबलिंग दर में तेजी से सुधार हो रहा है। टिहरी जिले में 20 मई को पहला संक्रमित मामला मिला था, यहां तीन जुलाई तक 418 कोरोना संक्रमित मामले हो चुके हैं। इनमें 415 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है।