नई टिहरी। थौलधार ब्लाक के नगुण-भवान-सुवाखोली मोटर मार्ग पर बीती रात को नागराजाधार नामक तोक के पास एक कार खाई में गिर गई। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरा। घायल को उपचार के लिए हायर सैंटर रैफर किया गया है।
दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया। स्विफ्ट कार संख्या यूके 10 जे 9977 अनियंत्रित होकर 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में दो लोग सवार थे, जो देहरादून से उत्तरकाशी जा रहे थे। घायल को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया तथा पटवारी द्वारा 108 के माध्यम से सीएचसी छाम, कण्डीसौड़ भेजा गया। राजस्व उपनिरीक्षक रविंद्र राणा ने बताया कि कार दुर्घटना में अतोल चंद रमोला पुत्र जगत चंद उम्र 57 वर्ष निवासी ज्ञानसू उत्तरकाशी की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल नवीन देव थपलियाल पुत्र अमर देव उम्र 37 वर्ष निवासी ज्ञानसू को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर जौलीग्रांट रेफर किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडीसौड में रखा गया है।
कार दुघर्टना में एक की मौत, एक घायल
उत्तरकाशी। देहरादून से उत्तरकाशी की ओर आ रही एक कार नागराजा धार के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में दो लोग सवार थे। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को एक कार वाया सुवाखोली नगुण होते हुए उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। कार नागराजा धार के पास पहुंची थी कि अचानक अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में चालक समेत दो लोग सवार थे। जिसमें अतोल चंद रमोला उम्र 57 निवासी वार्ड 11 पल्ला ज्ञानसू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक नवीन थपलियाल उम्र 37 वर्ष निवासी पडियार मौहल्ला वार्ड 11 ज्ञानसू गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन को गिरते देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल को खाई से बाहर निकाला उपचार के लिए सीएचसी छाम ले गए।