जोशीमठ। बदरीनाथ धाम, ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित महापंचायत भी चार धाम यात्रा के विरोध में उतर गया है। महापंचायत से जुड़े पुरोहितों ने चार धाम यात्रा को कोरोना खतरे तक रोकने की मांग की है।
राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि विगत दिनों देवस्थानम् बोर्ड ने उत्तराखण्ड के चार धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री तथा यमनोत्री में समिति संख्या में स्थानीय लोगों को यात्रा की अनुमति दी है, जिससे पूजा कार्य में लगे रावल एवं पुजारियों के संक्रमित होने का खतरा है।
महापंचायत के अध्यक्ष उमानंद सती ने कहा कि यदि बोर्ड अपना निर्णय नहीं बदलता है तो महापंचायत को आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि यात्रा के कारण रावल व पुरोहित समाज में कोरोना का संक्रमण फैलेगा तो अनादि काल से चली आ रही परंपरा प्रभावित हो जायेगी।
उपजिलाधिकारी जोशीमठ के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर अमित सती, संजय सती, भगवती प्रसाद नौटियाल, मुकेश नौटियाल, सतीश सती, शरद नौटियाल, दीपक सती, चन्द्रप्रकाश सती आदि उपस्थित रहे।