देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार दोपहर तक 38 नये मामले समाने आये है। प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में अब तक 13 संक्रमित मरीजों की जान जा चुकी है। प्रदेश में कुल संक्रमित मामले 1341 हुए। शनिवार देर रात को दून अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजीटिव आढ़ती की मौत के बाद रविवार सुबह एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। कोरोना के स्टेट को-ऑर्डिनेटर एवं राजकीय दून मेडिकल अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि की है। आज आये पाजिटिव मामलों में बागेश्वर से 6, चम्पावत से 01, देहरादून से 03, हरिद्वार से 14, टिहरी से 3, नैनीताल से 02, उधमसिंहनगर से 02 तथा प्राइवेट लैब से 07 हैं।