14 Mar 2025, Fri

हरिद्वार जिले में टिड्डी दल के खतरे को देखते हुए अधिकारियों की टीम गठित

देहरादून। हरिद्वार जिले में मुख्य विकास अधिकारी ने टिड्डी दल के खतरे को देखते हुए अधिकारियों की एक टीम गठित की है। यह टीम किसानों को टिड्डी दल के खतरे से बचाने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चला रही है। टीम मुख्य कृषि अधिकारी के नेतृत्व में गठित की गई है।
इन दिनों हरिद्वार के किसानों को टिड्डी दल का खतरा सता रहा है। क्योंकि हरिद्वार जिले से सटे सहारनपुर आदि जिलों में टिड्डी दल को लेकर अलर्ट जारी है। इसके चलते ही हरिद्वार सीडीओ विनीत तोमर ने अधिकारियों की एक टीम गठित की है। इसमें मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. विकेश यादव, सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी के प्रभारी डॉ. पुरुषोत्तम व जिला उद्यान अधिकारी डॉ. नरेंद्र यादव को शामिल किया गया है।
महाराज अग्रसेन समिति ने किया शरबत वितरित
-’समाज सेवा से अन्य लोगों को भी मिलती है प्रेरणाः विशाल गर्ग
हरिद्वार। निर्जला एकादशी के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महाराज अग्रसेन समिति के पदाधिकारियों द्वारा अग्रसेन घाट व मुख्य मार्ग पर राहगीरों की सेवा हेतु ठण्डा शरबत वितरित कर मानव सेवा का संदेश दिया। अध्यक्ष रामबाबू बंसल ने कहा कि समाज सेवा से ही एक दूसरे को मदद पहुंचायी जा सकती है। धर्मनगरी का तापमान लगातार बढ़ रहा है। गर्मी के कारण सड़कों पर चलने वाले नागरिकों की परेशानियां भी बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्यासे का पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य होता है।
मां गंगा की कृपा से अवश्य ही कोरोना देश से समाप्त होगा। महाराज अग्रसेन के आदर्शो का आह्वान करते हुए समाज सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। संरक्षक मुकेश अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते डर भय का माहौल भी बना हुआ है। लोगों में सकारात्मक संदेश देने की आवश्यकता है। गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से ही घाट पर राहगीरों के लिए ठण्डा शरबत वितरित किया गया। धर्मनगरी आस्था व सेवा का संदेश समाज को देती चली आ रही है। महामंत्री विशाल गर्ग ने कहा कि शरबत वितरित के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया है। मूंह पर मास्क लगाकर राहगीरों को ठण्डा शरबत वितरित किया गया है। कोरोना काल में हमारे योद्धा जान की परवाह किए बगैर कोरोना संक्रमितों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्जला एकादशी पर पुण्य लाभ अर्जित करना चाहिए। महाराज अग्रसेन समिति के सदस्य लगातार कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जनचेतना भी समाज में फैला रहे हैं। समाजसेवा से ही अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। विशाल गर्ग ने कहा कि ठण्डा शरबत  पिलाना मानव सेवा का संदेश समाज को देता है। सैकड़ों लोगों ठण्डा मीठा शरबत वितरित किया गया। इस अवसर पर विक्रम सिंह नाचीज, अरविन्द अग्रवाल, विनोद जगता, एसपी अग्रवाल, मनोज गुप्ता आदि ने भी शरबत वितरण में अपना सहयोग प्रदान किया।
मनुष्य की समग्र सम्पन्नता का बडा केन्द्र है गंगा
हरिद्वार। भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को हदय की गहराई तथा मन की निर्मलता से जानने एवं समझने के लिए गंगा एक मात्र विकल्प है। गंगा एक ओर मनुष्य की आस्था एवं धर्म केन्द्र बिन्दु है वही यही गंगा सकल पाप नाश करके उसे मोक्ष प्रदान करती है। यही गंगा त्रिपदगामी तथा मानव मात्र की सम्पन्नता का आधार भी है। गंगा के बिना मनुष्य का वर्तमान, भूत तथा भविष्य काल सुरक्षित नही है। क्योकि गंगा जीवित रहने पर अपनी निर्मल धारा से मनुष्य के वर्तमान को पोषित करती है, और यही गंगा भूतकाल के असंख्य पाप कर्मो तथा मोह बंधन से मुक्ति प्रदान करके भविष्य की प्रगति का रास्ता प्रशस्त करती है।
ये विचार गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ0 शिवकुमार चैहान ने डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा तथा अखिल भारतीय संस्था, गंगा-समग्र ब्रज द्वारा के0ए0 पी0जी0 काॅलेज, कांसगंज में 1-2 जून को दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी विषय- भारत मे गंगा-एक बहुआयामी दृष्टिकोण के अवसर पर 02 जून को वेबिनार में अपने शोध-पत्र शीर्षक गंगा- मानव मात्र के लिए सम्पन्नता का बडा स्रोत है, द्वारा व्यक्त किये। उन्होने कहाॅ कि गंगा प्राणी मात्र के लिए लोक तथा परलोक मे समृद्वि का केन्द्र बिन्दु है। एक ओर गंगा अपनी निर्मल धारा से इस धराधाम के मरूस्थल को सिंचित करते हुए उपजाऊ बनाती है और भिन्न भिन्न प्रकार की प्राकृतिक उपज के माध्यम से मनुष्य को कुदरत और प्रकृति के इस अनोखे स्पर्श का स्पंदन कराती है, वही अपनी निर्मल जलधारा की अठखेलियों का दर्शन कराते हुए व्यक्ति को धर्म, जागृति, आर्थिक उन्नति, श्रद्वा प्रदान करके अन्त मे अपने चरणों में मुक्ति प्रदान कर जीवन सफल एवं सार्थक करती है। इसलिए गंगा मनुष्य के जन्म से लेकर बंधन मुक्ति तक एकमात्र समृद्वि का केन्द्र है। संगोष्ठी के आयोजन सचिव डाॅ0 प्रवीण सिंह जादौन ने बताया कि गंगा अवतरण के अवसर पर संगोष्ठी करने तथा गंगा से जुडे महत्वपूर्ण पक्षों पर विद्वानों के विचार जानने से यह मनोरथ फलीभूत हुआ। इसका अपार हर्ष है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक राधाकृष्ण दीक्षित, डाॅ0 पूनम रानी शर्मा, डाॅ0 पंकज यादव सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के गंगा प्रेमी विद्वान उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत नगर निगम प्रशासन की फेरी समिति की बैठक आयोजित 
हरिद्वार। पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत लॉकडाउन समाप्ति के उपरांत नगर निगम सभागार में नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह भंडारी ने की, संचालन अपर नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी ने किया। फेरी समिति की बैठक में उत्तराखंड लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने फेरी नीति नियमावली के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अपने रचनात्मक सुझाव व प्रस्ताव प्रेषित करते जिसमे राज्य सरकार के संरक्षण में रेडी पटरी फेरी टोकरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को शहरी क्षेत्र में पूर्व की फेरी समिति के बैठक के निर्णय के अनुरूप 03 वेंडिंग जोन जिसमे ललतारो पुल से चंडी चैक, बेलवाला क्षेत्र, भगत सिंह चैक, पुल जटवाड़ा से संबंधित वेंडिंग जोन मॉडल के रूप में स्थापित किये जाने के प्रस्ताव के साथ रोडी बेलवाला, दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग व पंतदीप पार्किंग सहित शहर के अन्य पार्किंग क्षेत्रो में भी वेंडिंग जोन बनाये जाने व नगर निगम क्षेत्र में 60 वार्डो में चलती फिरती ठेली को लाइसेंस दिए जाने संबंधित विषयों के साथ नगर निगम क्षेत्र के 4 सेक्टर जिसमे उत्तरीय हरिद्वार, मध्य हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर इन सेक्टरों में अलग-अलग सेक्टर वाइज कोर्ट कलर के साथ फेरी की अनुमति व लाइसेंस व परिचय पत्र दिए जाने के प्रस्ताव पर सभी फेरी समिति के सदस्यों के साथ परिचर्चा के उपरांत प्रस्ताव पास किये।
इस अवसर पर नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण में फेरी समिति को क्रियान्वित करने की कार्रवाई के अनुरूप फेरी समिति की बैठक में जो निर्णय लिए गए है। उसके अनुरूप सर्व प्रथम ललतारो पुल, चंडीघाट मार्ग वेंडिंग जोन स्थापित किये जाने की प्रक्रिया को आगे बढाते हुए रुड़की, हरिद्वार विकास प्राधिकरण के साथ संयुक्त समन्वयक स्थापित कर मोडलाइज वेंडिंग जोन बनाये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है और शीघ्र ही समस्त नगर निगम क्षेत्र में चलती फिरती (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को नगर निगम परिचय पत्र व लाइसेंस मुहिया कराएगा। नगर निगम में लगभग 500-550 रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स पंजीकृत है और सर्वे के आधार 2,000 स्ट्रीट वेंडर्स अभी वेटिंग में है जिनके लिए पंजीकरण नगर निगम द्वारा खोल दिया गया है कोई भी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) नगर निगम में आकर अपना पंजीकरण करा सकते है उसके उपरांत राज्य फेरी नीति नियमावली के अनुरूप व्यवस्थित किये जाने की प्रक्रिया को गतिमान किया जाएगा।
फेरी समिति की बैठक में फेरी समिति के सदस्य लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के 60 वार्ड है 60 वार्डो को 15-15 वार्डो में विभाजित कर 4 सेक्टरों में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को कोविड-19 के बचाव के संसाधनों से लैस कर सामाजिक दूरी के साथ स्थापित किये जाने के लिए नगर निगम द्वारा इस अभियान को और तेज करना होगा। नगर निगम सभागार में फेरी समिति की बैठक में सम्मलित हुए नगर निगम काराधीक्षक सुनीता सक्सेना, लिपिक भेदपाल सिंह, सिटी मेंशन से अंकित रमोला, फेरी समिति के सदस्य तस्लीम अहमद, आशा कश्यप, सुमन गुप्ता, विमल, मोनू तोमर, कमल सिंह आदि शामिल रहे।
आप पार्टी ने दिया गैस के दाम बढ़ाए जाने के विरोध में दिया धरना 
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी जिला हरिद्वार द्वारा गैस के दाम बढ़ने के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक धरना अपने अपने निवास में रखा गया एवम गैस के दाम वापिस लेने की मांग की गई। आप की जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने  प्रेस को जारी बयान में कहा कि एक तरफ लॉक डाउन में काम काज पूरी तरह बन्द है,रोजगार का संकट खड़ा है व्यापार ,उद्योग पूरी तरह चैपट है। ऐसे में जनता राहत की उम्मीद सरकार से लगाई बैठी थी परंतु  गैस कंपनियों के दाम बढ़ाने से महिलाओं पर आर्थिक बोझ बढेगा। हेमा ने कहा कि सरकार को ऐसे समय जबकि हर तरफ से महामारी की मार पड़ी है  ऐसे में रसोई  गैस के दाम बढ़ाकर सरकार ने आम आदमी की कमर तोड़ दी। घर मे रहकर उपवास करने वालो में हेमा भण्डारी जिला अध्यक्ष, अनिल सती जिला सचिव, रणधीर सिंह जिला संगठन मंत्री, संजू नारंग विधानसभा प्रभारी ज्वालापुर,अर्जून सिंह ,तनवीर, संजय मेहता रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *