14 Mar 2025, Fri

प्रोफेसर द्विवेदी को प्रान्त शोध समन्वयक  तथा डॉ. आदर्श चौधरी को प्रांत युवा समन्वयक की जिम्मेदारी दी गयी

देहरादून। देवभूमि विचार मंच के कार्यों को गति देने के लिए प्रो. सोनू द्विवेदी को प्रान्त शोध समन्वयक  तथा डॉक्टर आदर्श चौधरी को प्रांत युवा समन्वयक की जिम्मेदारी दी गयी है।  इस बात की जानकारी प्रज्ञा प्रवाह के  क्षेत्र संयोजक भगवती प्रसाद राघव ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रान्त शोध समन्वयक प्रो. सोनू द्विवेदी प्रान्त स्तर पर समस्त शोध कार्यों व इसमें लगे कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी तथा प्रान्त युवा समन्वयक डा. आदर्श चौधरी श यह प्रान्त स्तर पर विद्यार्थियों, शोधार्थियों व युवाओं को मंच से जोड़ना व उनमें समन्वय स्थापित करने का कार्य रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *