-भारत सरकार रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को कर्ज राशि के बजाय अनुदान राशि दिए जाने की सार्थक पहल करेंः संजय चोपड़ा
हरिद्वार। केंद्र की दूसरी मोदी सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सादगी के साथ लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में रेलवे रोड स्थित बेलवाला में मोदी टी स्टॉल लगाकर उपलब्धि दिवस के रूप में चाय बांटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना की। रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत भारत वर्ष के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को 10,000 की ऋण राशि दिए जाने को परिवर्तित कर अनुदान राशि के रूप में दिए जाने की मांग को दोहराया।
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा उपलब्धियो में देश मे कोरोना वायरस फैलने से रोका जाना लॉकडाउन जैसे उचित कदम, धारा 370 को समाप्त करना व कतारपुर गलियारे को खोला जाना और देश के 50 लाख रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को आत्मनिर्भर व मजबूत बनाने के लिए विकसित किये जाने जैसी उपलब्धियो का भी बखान किया गया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस की इस जंग में देश के सभी वर्गों ने एकजूटता का परिचय देते हुए लॉकडाउन का पालन किया और अब भारत सरकार के निर्देशन में राज्य सरकारों द्वारा अनलॉक फेस-1 कोरोना से बचाव के संसाधनों के साथ सामान्य दिनचर्या में परिवर्तित होने के लिए काफी समय लग जायेगा। ऐसे में कोविड-19 की वजह से सबसे ज्यादा देश के फुटपाथ के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी प्रभावित हुए है जिनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा 10,000 की कर्ज राशि के रूप में दिए जाने की घोषणा की जा चुकी है। उन्होंने कहा भारत सरकार द्वारा फुटपाथ के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को कर्ज राशि के बजाय अनुदान राशि के रूप में परिवर्तित कर भारत सरकार व राज्य सरकारों के संरक्षण में सभी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उनके परिवार के पालन-पोषण के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 10-10 हजार की अनुदान राशि दिया जाना रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के साथ न्यायसंगत होगा। इस अवसर पर केंद्र की दूसरी मोदी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना के साथ अनुदान राशि दिए जाने की मांग को दोहराते लघु व्यापारियों में जयसिंह बिष्ट, मोहनलाल, सुरेंद्र सैनी, वीरेंद्र कुमार, प्रभात चैधरी, छोटेलाल, बालकिशन कश्यप, रोहित सेठी, ओमप्रकाश भाटिया, देवेश गुप्ता आदि शामिल रहे।
मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जतन तक पहुंचाने को सौंपी गई जिम्मेदारी
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय जगजीतपुर पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल चैहान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें विश्व के लोकप्रिय नेता एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर आगामी जून माह में राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाना है जिनके सफल क्रियान्वयन के लिए जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है!
जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चैहान ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों में केंद्र सरकार एवं जिला प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग,चेहरे पर मास्क सैनिटाइजर, एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी नियमो को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाओं का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
जिसमे सम्पूर्ण कार्यक्रमो का समन्वय,फॉलोअप करना दस्तावेज तैयार करना व रिपोर्टिंग करने की जिम्मेदारी जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल चैहान, जिला महामंत्री विकास तिवारी एवं आदेश सैनी,जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा को सौंपी गई है। संकल्प पत्र वितरण की जिम्मेदारी सतीश सैनी,योगेश चैधरी,आशु चैधरी मोर्चा कार्यक्रम क्रियान्वयन वार्ता व रिपोर्ट(प्रत्येक मोर्चा)- जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा और अमन त्यागी ,व्हाट्सएप ग्रुप बनाना व सक्रिय करना-लोकसभा मीडिया प्रभारी आशीष झा और जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा, वर्चुअल मीटिंग कराने की जिम्मेदारी आशीष झा और मोहित वर्मा को सौंपी गई है। देवकमल वितरण अंकित आर्य और देशपाल रोड, विश्व पर्यावरण दिवस का कार्यक्रम संदीप गोयल और जितेंद्र चैधरी ,योग दिवस बृजपाल धीमान ,मनोज पवार और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस को संपन्न कराने की जिम्मेदारी जिला मंत्री अनामिका शर्मा और प्रवेश प्रिया को सौंपी गई है। बैठक में जिला महामंत्री विकास तिवारी, जिला महामंत्री आदेश सैनी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, जिला मीडिया प्रभारी सतीश सैनी ,जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा ,लोकसभा मीडिया प्रभारी आशीष झा उपस्थित रहे।
कोरोना से बचाव के लिये आयुर्वेदिक औषधि क्वाथ से इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता होगी मजबूतः डॉ महेन्द्र राणा
हरिद्वार। कोरोना महामारी को लेकर पूरे विश्व मे हाहाकार मचा हुआ है। इसमे सबसे बड़ी समस्या इसकी अभी तक वैक्सीन नही बन सकी है। जिससे इसकी रोकथाम में मदद मिले तो वही धर्मनगरी हरिद्वार में विश्व आयुर्वेदिक परिषद् द्वारा निशुल्क आयुर्वेदिक ओषधि क्वाथ का वितरण किया गया। डॉ महेंद्र राणा(सदस्य) भारतीय चिकित्सा परिषद,उत्तराखंड ने बताया कि हरिद्वार की जनता के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों द्वारा औषधि का निर्माण किया गया है। जिससे इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। जिससे कोरोना वायरस से बचाव में काफी मदद मिलती है और इस औषधि का निर्माण आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही किया गया है।
इस निशुल्क आयुर्वेदिक दवा का वितरण कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए एक बेहतरीन कदम है जिसे आरोग्य संस्थान द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ प्रेम चंद्र शास्त्री(उपाध्यक्ष) उत्तराखंड संस्कृत अकादमी,हरिद्वार ने बताया की इस महामारी ने देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है अथवा इसका अभी तक कोई निश्चित इलाज अभी तक नहीं ढूंढा जा सका है और इस औषधि क्वाथ से मनुष्य की इम्युनिटी बढ़ती है। जिससे ये औषधि कोरोना बीमारी से लड़ने में खासी कारगर है। इस दौरान प्रोफेसर उत्तम कुमार,उत्तराखंड आयुर्वेदिक संस्थान व, डॉ विपिन अरोड़ा(जिला महामंत्री) विश्व आयुर्वेद परिषद, समाजसेवी विश्वाश सक्सेना भी मौजूद रहे।
तंबाकू छोड़ने की जागरूकता के लिए स्वयं तत्पर होना जरूरी
हरिद्वार। जागरूकता के सम्बंध में एक उक्ति बहुत पुरानी है जिसमे यह कहा जाता है कि जब जागो तभी सवेरा परन्तु इसके साथ यह तथ्य भी जुडा हुआ है कि जागरूकता के लिए स्वयं प्रयास किया जाना आवश्यक है। अर्थात स्वयं अन्तः मन के भाव से प्रेरित होकर किया गया कार्य स्वयं की जागरूकता का परिचायक होता है। इस कार्य मे किसी मार्गदर्शन की आवश्यकता नही होती है। कभी कभी व्यक्ति किसी लिखे हुए भाव को पढकर ही इतना प्रभावित हो जाता है कि वह बडी से बडी विसंगति को छोडकर उसके दुष्प्रभाव से समय रहते स्वयं को सुरक्षित कर लेता है। तंबाकू सेवन के लिए भी समाज मे प्रायः यह देखने को मिलता है। तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। यह हम सभी जानते है और जिस पैकेट से हम तंबाकू खरीद कर लाते है उस पर भी चेतावनी के रूप में यही लिखा रहता है। लेकिन इन सब चेतावनी, तंबाकू मुक्ति अभियान आदि अनेक प्रयासों के बाद भी इसके सफल परिणाम नही मिले है। सरकार ने प्रतिवर्ष इसके निषेध के लिए एक दिन 31 मई भी निर्धारित कर दिया है फिर भी प्रतिवर्ष इसके प्रभाव से होने वाले मुंह का कैंसर, पेट तथा आंतो का कैंसर, अल्सर जैसे भयानक रोग के कारण लाखों लोग अपनी जा गंवा देते है। लेकिन इस महामारी के अभिशाप से फिर भी लोग सतर्क नही है। समाज के आज पान मसाले के रूप में अनेक प्रकार के उत्पाद बिकते है जिनमे न जाने कैसे कैसे हानिकारक केमिकल तथा पदार्थ मिलाये जा रहे है। जो मनुष्य के लिए जीवन के लिए विनाशकारी है। बच्चों एवं महिलाओं पान मसाले एवं धुम्रपान का बढता चलन चिंता का विषय है। जब संस्कारो को देने वाली महिला तथा संस्कारों को पाने वाले बच्चे दोनो ही धुम्रपान से ग्रसित होगे तो समाज का स्वरूप क्या होगा, यह कल्पना से परे है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 7 अप्रैल 1988 को अपने स्थापना दिवस पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाने की अनुमति दी। जो बाद में प्रतिवर्ष आज के दिन 31 मई को पूरे विश्व में मनाया जाने लगा।
आज फिर से मौका है इस सामाजिक बुराई को छोडने का प्रण लेने का। जो लोग पान मसाला, मद्यपान, धुम्रपान, सिगरेट, बीडी आदि किसी भी प्रकार की हानिकारक वस्तुओं का सेवन करते है, उन सभी को इनको छोडने का प्रण लेना चाहिए क्योकि इनका सेवन करने वाले अपने जीते हुए कैंसर महामारी से जूझते रहते है और मरने के बाद खुद परिवार को आर्थिक संकट से जूझने के लिए छोड जाते है। मानव अधिकार संरक्षण समिति के प्रान्तीय सचिव हेमंत सिंह नेगी का कहना है कि भारत मे सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर पांबंदी है।, इसके बावजूद लचर कानून व्यस्था के चलते इस पर अमल नही हो पाता। भारत मे आर्थिक मामलों की संसदीय समिति पहले ही राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को अपनी मंजूरी दे चुकी है। आओ, आज हम सब यह प्रण ले कि स्वयं तथा परिवार के सदस्यों को धूम्रपान करने से रोकेगे तथा इसके साथ उनके स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए प्रयास करेगे।
——————————————————-
भेल मजदूर कल्याण परिषद-इंटक के सेवा-सहायता कार्यक्रम का हुआ समापन
हरिद्वार। भेल मजदूर कल्याण परिषद-इंटक भेल हरिद्वार द्वारा लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमन्दांे को भोजन उपलब्ध कराने का जो सेवा-सहायता कार्यक्रम चला रखा है उसके आज पैतालिसवें (45) दिन 31 मई को आज 1350 पैकेट तैयार भोजन निर्मल बस्ती,सुभाष नगर,नवोदय नगर रोशनाबाद,लेवर कालोनी सेक्टर 5 भेल,ज्वालापुर,विष्णु लोक कालोनी,में साथियो के माध्यम से वितरित करवाते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। जिलाधिकारी की उपस्थिति में भेल मजदूर कल्याण परिषद-इंटक रसोई कार्यक्रम का समापन हुआ।
भेल मजदूर कल्याण परिषद-इंटक भेल हरिद्वार द्वारा महामन्त्री राजबीर सिंह के नेतृत्व में लगातार 45 दिन से जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही इंटक रसोई का आज जिलाधिकारी महोदय सी.रविशंकर जी व नोडल अधिकारी नरेंद्र यादव की गरिमामयी उपस्थिति में समापन किया गया ।इस संदर्भ में संगठन के महामंत्री राजवीर सिंह द्वारा बताया गया कि 45 दिन से लगातार तीसरे चरण तक भेल इंटक हरिद्वार द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया है आज देश लॉक डाउन से अनलॉक डाउन की स्थिति की ओर जा रहा है। अधिकांशत फैक्ट्री और व्यवसायिक कार्य शुरू हो गए है। इनको देखते हुए संगठन द्वारा अपने इस सेवा-सहायता कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ किया जा रहा है यदि भविष्य में पुनः मजदूरों एवं गरीबों के समक्ष ऐसी विपरीत स्थिति आती है तो संगठन उन्हें अपने इस कार्यक्रम को पुनःशुरू करेगा। इस समापन कार्यक्रम में जिला अधिकारी सी रविशंकर ने उपस्थित होकर संगठन के कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए उनके इस सेवा कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा संगठन के महामंत्री राजवीर सिंह से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान स्तिथियों के अनुरूप आज आपके इस भोजन वितरण कार्यक्रम का समापन हो रहा है लेकिन आपको भविष्य में अभी अपनी टीम के साथ लोगों को इस महामारी को हराने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के प्रति जागरुक करने का कार्य लगातार जारी रखना होगा। इस अवसर पर महामन्त्री राजबीर सिंह द्वारा उन सभी साथियो का जो लगातार 45 दिन से इस सेवा-सहायता कार्यक्रम तन,मन,धन,से लगे हुए है,उनके समर्पण ओर सेवा भावना की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनका अभिनंदन किया,उनका हार्दिक आभार प्रकट किया।साथ ही उपस्थित सभी साथियों से अपील की के सभी साथी इस महामारी से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक रहे और अन्य लोगो को भी जागरूक रखे।आपकी समझदारी ही आपकी सुरक्षा है।