चमोली। आल वेदर रोड़ निर्माण कार्योंं मेंं अनियमितता पाए जाने पर सख्त हिदायत देते हुए नोटिस जारी किया गया। दरअसल कुछ दिनों से ऑल वेदर रोड निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की गई थी। निर्माण एजेंसी तथा ठेकेदारों के विरोध भी किया गया था।आज जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देश पर निर्माण एजेंसी के विरूद्व धारा 133-सीआरपीसी के तहत सख्त कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य में लगे डम्पर, जेसीबी एवं अन्य वाहनों को सीज कर लिया है। साथ ही निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी करते हुए सख्त हिदायत भी दी गई।
दरअसल बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली चाडे़ के निकट निर्माण कार्य के दौरान पब्लिक वाहनों को एक-एक घंट तक रोके जाने और सड़क पर पानी का छिड़काव न करने के कारण धूल उड़ने से लोगों को परेशानी हो रही थी।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आम जनता की परेशानी को देखते हुए निर्माण एजेंसी के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जाॅच करते हुए एसडीएम बुशरा अंसारी ने निर्माण एजेंसी के विरूद्व धारा-133 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही करते हुए डम्पंर वाहन को सीज किया गया।
उन्होंने बताया कि सड़क चौडीकरण के दौरान चमोली चाडे के पास निर्माण एजेंसी द्वारा पब्लिक वाहनों को अनावश्यक एक-एक घंटे तक रोका जा रहा था। इसके अलावा निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर पानी का छिडकाव न करने के कारण धूल उड रही थी। जिससे यहाॅ पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा था। उन्होंने बताया कि निर्माण एजेंसी के विरूद्व आईपीसी की धारा-133 के तहत कार्यवाही की गई है। निर्माण कार्य में लगे एजेंसी के डंम्पर वाहन को सीज करते हुए नोटिस जारी किया गया है। निर्माण एजेंसी को निर्धारित समय तक ही पब्लिक वाहनों को रोकने एवं सड़क पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश भी दिए गए है।