26 Oct 2025, Sun

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 153 हुई

  • सात कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमित हुए 153
देहरादून। प्रदेश में शुक्रवार को सात कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमें देहरादून जनपद में तीन और ऊधमसिंह नगर जनपद के जसपुर के दो संक्रमित मरीज हैं। तीन बजे तक यह संख्या 5 थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड के रात 9 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में दो और मरीजों के पुष्टि हुई है। दोनों हरिद्वार जिले के हैं। एम्स ऋषिकेश से दोनों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटव आई है, इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 153 हो गई है।
गुरुवार को प्रदेश में 16 नए संक्रमित मरीज और बुधवार देर रात देहरादून और टिहरी में चार संक्रमित मिले। इसी के साथ अकेले देहरादून जनपद में ही आंकड़ा 54 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 56 मरीज सही हो चुके हैं। वहीं शुक्रवार को देहरादून से रायपुर छत्तीसगढ़ के 932 प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल श्रमिक ट्रेन रवाना हो गई है। यह ट्रेन 11 कोच की है। हरिद्वार से इसमें तीन कोच और जोड़े जाएंगे। जिनमें 246 से ज्यादा श्रमिक बैठ सकेंगे। मजदूरों का किराया छत्तीसगढ़ सरकार ने रेलवे को दिया है। किसी भी श्रमिक को टिकट का पैसा नहीं देना पड़ा।
वहीं पौड़ी में क्वारंटाइन के दौरान तीसरे व्यक्ति की मौत हो गई है। इससे पहले दो लोगों की क्वारंटाइन में मौत हो चुकी है। नया मामला पाबौ ब्लॉक के पीपली गांव का है। यहां पर एक प्रवासी युवक गाजियाबाद से लौटा था। ये अपने घर में ही क्वारंटाइन में था। बीती देर रात उसकी मौत हो गई है। वहीं, सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। चैकी इंचार्ज अजय सिंह के मुताबिक, बीते 10 मई को शैलेंद्र चमोली (40) गाजियाबाद से अपने गांव लौटा था। वो पहले भी बीमार था और उसका इलाज चल रहा था। देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। पाबौ अस्पताल के मेडिकल स्टाफ जेपी वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि शैलेंद्र की मौत हृदय गति रुकने से हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत का असली कारण क्या है। बता दें कि पौड़ी जिले में क्वारंटाइन में यह तीसरी मौत है। इससे पहले भी एक महिला और पुरुष की मौत क्वारंटाइन सेंटर में हो चुकी है। शैलेंद्र चमोली की मौत के बाद से लोगों में खौफ का माहौल है। हालांकि, जिला प्रशासन ने सभी से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *