देहरादून। प्रवासियों की घर वापसी के साथ ही राज्य में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटो के दौरान पौड़ी में एक युवक के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद अब बागेश्वर में दो, चमोली में एक, नैनीताल में दो व उधमसिंह नगर मेें भी दो नये मरीज मिलने के मामले सामने आये है। अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 104 हो गयी है। जिसमें से 52 मरीज ठीक हो चुके है तथा कुल एक्टिव केस 52 हो गये है।
खास बात यह है कि अब कोरोना पहाड़ों तक पहुंच चुका है। चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी और अल्मोड़ा के साथकृसाथ नैनीताल व उधमसिंह नगर के गांवो तक कोरोना दस्तक दे चुका है। पौड़ी में मिले एक कोरोना मरीज सहित अब आठ और नये मामले बीते 24 घंटे में सामने आ चुके है। कोरोना पीड़ित मिले इन सभी लोगों की टे्रवल हिस्ट्री बतायी जा रही है। खास बात यह है कि कोरोना के पहाड़ के गांवो तक दस्तक देने से लोगों में भारी दहशत का माहौल है।। जिन लोगों को होम क्वांरटीन किया जा रहा है वह नियमों को ताक में रखकर घरों से बाहर घूम रहे है। राज्य में पुलिस अब तक ऐसे 182 लोगों पर कार्यवाही कर चुकी है तथा 141 लोगों पर धारा 188 में मुकदमा भी दर्ज किये जा चुके है। उल्लेखनीय है कि राज्य में बीते दो सप्ताह में जितने भी कोरोना के नये मामले आये हैं वह सभी ऐसे लोग हंै जो दूसरे राज्यों से हाल में ही लौटे हंै। कोरोना के पहाड़ों व गांवो तक पहुंचने से अब शासन-प्रशासन की चिंता भी बढ़ गयी है। अभी 1087 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है जिसके बाद इस संख्या में और भी इजाफा हो सकता है।
दून में एक और कोरोना पाॅजीटिव मिला, जिले में संक्रमितों की संख्या 47 हुई
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 149 सैम्पल जाचं हेतु भेजे गये तथा 76 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें 1 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 47 हो गयी है, जिनमें 28 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 18 व्यक्ति उपचाररत् हैं।
आज चमन विहार कन्टेंमेंट जोन अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की 1 टीम द्वारा 15 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। इसी प्रकार आज जनपद में विकासखण्डवार 1988 आंगनबाड़ी कार्यकतियों द्वारा 37257 व्यक्तियों से, जिनमें उत्तराखण्ड के अन्य जनपदों से आये 129 तथा अन्य राज्यों से आये कुल 377 व्यक्तियों से सम्पर्क कर सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 4 राहत शिविरों में ठहरे हुए 87 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी। इसी प्रकार जैन धर्मशाला में देहरादून में 73 व्यक्तियों की रिवाईस्ड कांसिलिंग की गयी। आज विभिन्न ड्यूटियों में तैनात कार्मिकों को 374 एन-95 मास्क, 6260 ट्रिपल लेयर मास्क, 80 पीपीई किट, 400 वीटीएम वायल, 1197 सर्जिकल गलब्स, 12000 एग्सामिनेशन गलब्स तथा 439 सेनिटाइजर वितरित किये गये। 116 व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलिंग संकलित की गयी जिनमें, आशारोड़ी चैकपोस्ट पर 27, कुल्हाल चैक पोस्ट पर 19, रायवाला चैकपोस्ट पर 26 और महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में 44 सैम्पल शामिल हैं।