देहरादून। राज्य में प्रवासियों की वापसी का सिलसिला जारी है। पुणा और सूरत से पहुंची दो रेलगाड़ियों के बाद आज बैंगलूरू से 1341 यात्रियों को लेकर तीसरी ट्रेन हरिद्वार पहुंंच चुकी है। कल रात 08.00 बजे जयपुर, राजस्थान से उत्तराखण्ड के लगभग 1488 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी। जल्द ही कई और ट्रेनें और बसें अलग-अलग राज्यों से उत्तराखंड की ओर प्रस्थान करेंगी। अब तक एक लाख 80 हजार प्रवासियों के लौटने की बात कही जा रही थी लेकिन अब अकेले दिल्ली से ही वापस आने के लिए एक लाख से अधिक लोग रजिस्टेशन करा चुके हैं। राज्य में अब इन प्रवासियों का आंकड़ा ढाई लाख तक जा सकता है।