30 Jun 2025, Mon

संघ की बैठक में लिए गए कई निर्णय,16 मई को घर में रहकर स्वयंसेवक करेंगे सूर्य नमस्कार

देहरादून। कोविड-19  के कारण देश में लागू लाकडाउन के कारण सभी संगठनों की गतिविधि थम सी गई है। संगठनों के कार्यक्रमों एवं बैठकों पर विराम लग गया है,  जिसके कारण सभी संगठनों द्वारा ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की जा रही हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड के प्रांत पदाधिकारियों की आज ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई,  जिसमें संघ से जुड़े अनुषांगिक संगठन विद्या भारती, विद्यार्थी परिषद, संस्कृत भारती, राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ, भारतीय शिक्षण मंडल, वनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय सिख संगत, राष्ट्रीय सेविका समिति, क्रीड़ा भारती, भाजपा तथा भारती विकास परिषद के प्रांत पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

 इस अवसर पर पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए संघ के प्रांत प्रचारक यद्धुवीर सिंह ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान संघ की शाखाएं सामूहिक रूप से नहीं लग पा रही है,  इसलिए सभी स्वयंसेवक लाकडाउन का पालन करते हुए घर में रहकर ही संघ की प्रार्थना और योग व्यायाम करें। बैठक में निर्णय लिया गया कि 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी स्वयंसेवक अपने घर के आस-पास एक पेड़ लगाएंगे। साथ ही जल संरक्षण के लिए घर में प्रयोग होने वाले आरओ प्यूरीफायर के बेकार बहने वाले जल को गमलों तथा क्यारियों में सिंचाई के लिए उपयोग किया जाए।  बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 16 मई को सभी संघ के स्वयंसेवक अपने घर में रहकर सुबह 6:00 से 7:00 बजे तथा शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक हनुमान चालीसा के साथ सूर्य नमस्कार लगाएं। लाक डाउन के दौरान स्वयंसेवकों से आह्वान किया गया कि प्लास्टिक के उपयोग को रोकने तथा प्लास्टिक से मुक्ति पाने के लिए लोगों को जागरूक करें।

 प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते बंदी के दौरान संघ द्वारा 594 स्थानों पर राहत एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है, इस काम में 3041संघ के स्वयंसेवक जुटे हैं।  51135 जरूरतमंद लोगों को राशन की किट तथा 815394 लोगों को भोजन के पैकेट बांटे गए हैं।  अब तक 72332 मास्क भी बांटे गए हैं। 5000 स्थानों पर सफाई एवं सैनिटाइजेशन का काम किया गया है तथा विद्यार्थी हॉस्टल अथवा गेस्ट हाउस में फंसे 3500 बाहरी छात्र-छात्राओं को राशन एवं भोजन मुहैया कराया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर स्वयंसेवकों द्वारा रक्तदान भी किया जा रहा है। अब तक स्वंयसेवकों द्वारा 271 यूनिट रक्तदान किया गया है। 

संघ स्वयंसेवकों को संकट के समय राहत एवं बचाव कार्य करने का भी प्रशिक्षण होता है। संघ के अनुषांगिक संगठन भी अपने-अपने स्तर पर तय योजना के अनुसार सेवा कार्यों में लगे हैं। विद्यार्थी हॉस्टल अथवा गेस्ट हाउस में फंसे हैं, उनकी व्यवस्था भी स्वयंसेवक कर रहे हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल, वनवासी कल्याण आश्रम के सुरेश पांडे विश्व हिंदू परिषद के रवि आनंद और विपिन पांडे राष्ट्रीय सेविका समिति के भावना त्यागी और मीना अग्रवाल क्रीड़ा भारती से भारत चौहान और अरुण कुमार तथा ग्राम विकास से सुनील व्यास और हरीश जोशी नरेश कंसल, सुनील खेड़ा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, संगठन महामंत्री अजय कुमार, भाजपा के महामंत्री राजू भंडारी तथा कुलदीप कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *