3 Jul 2025, Thu

लॉकडाउन के चलते पिटकुल के 2 महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर लगा ब्रेक

देहरादून। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन के चलते प्रदेश में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों पर भी ब्रेक लग चुका है। इसमें पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के भी दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स जाफरपुर सब स्टेशन और पदार्था सब स्टेशन का निर्माण कार्य शामिल है।
जाफरपुर सब स्टेशन का कार्य इसी साल मार्च महीने तक पूरा करने लक्ष्य रखा गया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते इस सब स्टेशन का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। पिटकुल के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार अग्रवाल ने बताया कि सब स्टेशन के तैयार होने से उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर और बाजपुर जैसे इलाकों में विद्युत व्यवस्था और बेहतर हो जाती, लेकिन फिलहाल काम रूका हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि लॉकडाउन खुलने पर जल्द प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर 2021 हरिद्वार महाकुंभ को लेकर पिटकुल की ओर से पदार्था सब स्टेशन प्रोजेक्ट पर भी कार्य किया जाना था, लेकिन लॉकडाउन के चलते इस प्रोजेक्ट पर भी ब्रेक लग चुका है। एमडी पिटकुल अतुल कुमार की मानें तो इस सब स्टेशन के शुरू होने से हरिद्वार महाकुंभ में विद्युत आपूर्ति में काफी सहायता मिलेगी, फिलहाल कोरोना के चलते प्रोजेक्ट पर काम बंद है। उधर, गंगा का पानी भी अब बढ़ने लगा है। ऐसे में इस प्रोजेक्ट निर्माण का कार्य और ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो चुका है। लेकिन उन्हें उम्मीद है की किसी भी परिस्थिति में इस प्रोजेक्ट को इसी साल दिसंबर महीने तक यानी महाकुंभ शुरू होने से पहले पूरा कर लिया जाएगा। जिससे हरिद्वार महाकुंभ में विद्युत आपूर्ति में किसी तरह की परेशानी सामने न आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *