25 Aug 2025, Mon

कोरोना से निपटने को शासन-प्रशासन मुस्तैद

देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। अधिक से अधिक संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है तथा कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने वालों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। वहीं लाकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है।
यह बात स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव व पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा एक संयुक्त पत्रकार वार्ता में कही गयी। उन्होंने जानकारी दी कि अभी तक राज्य में कुल 1403 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये थे। जिनमें से 1189 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें से 181 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक कुल 35 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है तथा तथा तीस लोगों का राज्य के अलगकृअलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्हांेने बताया कि राज्य में 42,812 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है जबकि 176 लोगों को आईसोलेशन में रखा गया है। उधर पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार नियमों का उल्लंघन करने के मामलों में राज्य भर में अब तक 4435 लोगों को गिरफ्तार किया गया है एंव 1017 लोगों पर मुकदमें दर्ज किये गये है। अफवाह फैलाने वाले 44 लोगों पर कार्यवाही की गयी है। राज्य में पुलिस द्वारा अब तक बड़ी संख्या में वाहनों का चालान किया गया है। 56 लाख के करीब की चालान वसूली की गयी है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि पूरे राज्य में लाकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *