3 Jul 2025, Thu

लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर 75 मुकदमे दर्ज, 258 लोग गिरफ्तार

देहरादून। राज्य में बुधवार को लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर 75 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसमें से 258 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश में अभी तक कुछ 1086 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। वहीं, 4435 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एमवीएक्ट के तहत 13151 वाहनों के चालान किए गए हैं और 3499 वाहन सीज किए गए हैं। इसके साथ ही  60.51 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न छात्रावासों में कोरोना वायरस के संदिग्ध 619 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है। क्वारंटीन नोडल अधिकारी डॉ. शैलेंद्र बिष्ट ने बताया कि पंतनगर विवि परिसर के कृषक भवन में 14, मंदाकिनी भवन में 78, टैगोर भवन में 202, पटेल भवन में 132 व सिल्वर जुबली भवन में 193 संदिग्ध लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है। इसके अलावा जिले के काशीपुर, खटीमा, किच्छा व रुद्रपुर में भी कोरोना संदिग्धों को क्वारंटीन में रखा गया है। बुधवार सायं चार बजे तक जिले में क्वारंटीन किए गए लोगों का आंकड़ा 928 है। जिसके अभी बढ़ने की प्रबल संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *