2 Aug 2025, Sat

75 हजार घूस लेते यूपीसीएल का जेई विजीलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

देहरादून। विजीलैंस की टीम नें एक शिकायत के आधार पर 75 हज़ार की घूस लेते यूपीसीएल के जेई मनीष कुमार को सेलाकुई से गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता नें विजीलैंस टीम को बताया कि उसने अपने घर के विधुत कनेक्शन हेतू विधुत वितरण उपखण्ड़ सेलाकुई कार्यलय में आवेदन किया था जहा जेई मनीष कुमार नें कनेक्शन एंव पोल लगाने के एवज मे शिकायतकर्ता से 85000 हजार रूपये की मांग की जिस पर शिकायतकर्ता ने जेई से पैसे कम करने को कहा तो 75000 हजार रूपये में डील हो गई इस पर शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस अधिक्षक सतर्कता सेक्टर देहरादून को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की जिस पर विजीलैंस टीम द्वारा सभी आरोपो की गोपनीय जांच की गई जांच में शिकायतकर्ता के आरोप सही पाये गये टीम द्वारा जेई को उसके कार्यलय सेलाकुई से 75 हज़ार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेई मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *