27 Aug 2025, Wed

70 नंबर के प्रश्नपत्र में 40 नंबर के आए सिलेबस से बाहर के प्रश्न, छात्रों में रोष 

हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कॉलेज में बीएससी तृतीय सेमेस्टर के गणित विषय के प्रश्न पत्र में 70 में से 40 नंबर के प्रश्न सिलेबस से बाहर के आने पर छात्र-छात्राएं भड़कगए। उन्होंने शनिवार को कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया। उनकी मांग पर कॉलेज के प्राचार्य ने परीक्षा नियंत्रक को लिखित में भेजकर छात्र हित में निर्णय लेने का आग्रह किया।
कॉलेज में शुक्रवार को गणित विषय की परीक्षा हुई थी। जिसमें बीएससी के तृतीय सेमेस्टर में गणित के प्रश्न पत्र में आए कुछ सवालों पर परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं ने आपत्ति जताई। उनका आरोप था कि प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस हैं। छात्र संघ अध्यक्ष अमन कुशवाहा के मुताबिक इस संबंध में छात्र-छात्राएं प्राचार्य से मिले, लेकिन उनके अनदेखा करने पर कॉलेज के गेट पर एकत्रित हुए और कॉलेज के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, प्रदर्शन किया।
उनका आरोप था कि पिछले साल भी विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए प्रश्न पत्रों में सिलेबस से बाहर के प्रश्न आए थे। शुक्रवार को हुए प्रश्न पत्र में 70 में से 40 नंबर के प्रश्न सिलेबस से बाहर के तो थे ही, इन प्रश्नों के विकल्प भी नहीं दिए गए। कहा कि पूरे मामले को लेकर परीक्षा नियंत्रक से प्रार्थना पत्र के माध्यम से पेपर दोबारा कराने या अन्य कोई हल निकाले जाने की मांग की गई। मामले पर प्राचार्य डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि गणित विभाग के एचओडी की ओर से जारी पत्र को परीक्षा नियंत्रक को प्रेषित कर दिया गया है। प्रदर्शन करने वालों में अमित राय, मृदुल यादव, शिखर, पवन, शैलेश, खुशबू, कनिका, अभिश्री, काजल, निहारिका, प्रिंस, अनूप, अभिषेक, राहुल, शिवा आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *