अल्मोड़ा। जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि 27 से 28 सितम्बर तक रानीखेत के सोमनाथ ग्राउण्ड में यूनिट मुख्यालय कोटा के तहत भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती में भारत के समस्त राज्यध्केन्द्र शासित प्रदेश के सैनिक जी0डी0 और टेªडमेन के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि भर्ती में भीड़ होने, भोजन आदि व आवास की कमी तथा मंहगाई हो सकती है इस सम्बन्ध में उन्होंने पुलिस विभाग व संयुक्त मैजिस्टेªट रानीखेत को निर्देश दिये है कि वे भर्ती के दौरान भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को उक्त सुविधायें मुहैया करायी जाय। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने समस्त उपजिलाधिकारियों एवं जिला सैनिक अधिकारी को निर्देश दिये कि महिला सैनिक पुलिस भर्ती जो लखनऊ में आयोजित की जा रही है उसका व्यापक प्रचार-प्रसार अपने क्षेत्र करना सुनिश्चित करें। यह भर्ती 12 सितम्बर से 20 सितम्बर तक आयोजित की जा रही है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी सैनिक भर्ती कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।