24 Aug 2025, Sun

26 फरवरी को कोच्चि करेगा ‘उत्तराखंड वेलनेस समिट रोड शो’ की मेजबानी

देहरादून। बुधवार को कोच्चि (केरल) का तटीय शहर उत्तराखंड वेलनेस समिट रोड शो की मेजबानी करेगा। यह रोड शो उत्तराखंड सरकार द्वारा वेलनेस उद्योग में निवेशकों और उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए वेलनेस शिखर सम्मेलन और पहल का अगला पड़ाव है। उत्तराखंड सरकार के आयुष और आयुष शिक्षा मंत्री हरक सिंह रावत को कोच्चि के मरीन ड्राइव के तट पर ताज गेटवे में होने जा रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। डॉ0 एस0 साजिकुमार, पूर्व अध्यक्ष, सीआईआई (केरल) और एल फनाई, महानिदेशक और आयुक्त उद्योग (उत्तराखंड सरकार), मनीषा पंवार, मुख्य सचिव उद्योग, उत्तराखंड सरकार के साथ अन्य सम्मानित गणमान्य प्रतिनिधि मंच साझा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *