देहरादून। उत्तर रेलवे ने हाल ही में अपने 25 रेलवे स्टेशनों को प्लास्टिक फ्री करने का आदेश जारी किया है। जिसमें मुरादाबाद रेल मंडल के दून और हरिद्वार रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है। इसके तहत अब रेलवे स्टेशन पर यात्री को प्लास्टिक की जगह कागज के ग्लास या फिर पहले की तरह कुल्हड़ में चाय परोसी जाएगी। कुल्हड़ में चाय दिए जाने के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए देहरादून रेलवे स्टेशन के निदेशक गणेश चंद्र ने बताया कि दून रेलवे स्टेशन को पूरी तरह प्लास्टिक फ्री बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आगामी 2 अक्टूबर से यात्रियों को पेपर ग्लास या फिर मिट्टी के बने कुल्लड़ों में चाय दी जाएगी। फिर भी यदि कोई व्यक्ति प्लास्टिक के डिस्पोजल ग्लास आदि का इस्तेमाल करता हुआ पाया गया तो उससे 5 हजार रुपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा। रेलवे बोर्ड के इस फैसले से कुम्हार समुदाय के लोग खासे खुश हैं। चकराता रोड स्थित कुमार मंडी में रहने वाले एक कुम्हार ने बताया कि इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी. वर्तमान समय में सिर्फ दीवाली जैसे कुछ खास त्योहारों के मौके पर ही उनकी ठीक-ठाक कमाई हो पाती है। जिसकी वजह से कई बार अपने परिवार का भरण पोषण कर पाना उनके लिए एक बड़ी चुनौती बन जाती है।