अल्मोड़ा। योग विज्ञान विभाग,सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा, द्वारा संचालित आओ हम सब योग करें अभियान विगत 19 दिनों से जारी है। इस अभियान के तहत उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों में भी निःशुल्क योग शिविरों का माध्यम से लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा इसकी मोनिटरिंग योग विभाग के शिक्षक कर रहे हैं।
अभियान के 20वें दिन आज योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने अल्मोड़ा नगर में संचालित विवेकानंद इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम,सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजी नगर, एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय पंचधारा अल्मोड़ा, खोल्टा, मनोज विहार कॉलोनी खत्याडी,न्यू कॉलोनी धारानौला आदि योग शिविरों का निरीक्षण किया तथा प्रतिभागियों के साथ योगाभ्यास भी किया। शिविर में प्रतिभागियों को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य योग अभ्यासक्रम के अतिरिक्त प्रार्थना, सूर्य नमस्कार, मुद्रा ज्ञान, तथा विभिन्न वैकल्पिक ब चिकित्सा पद्धतियों के ज्ञान के साथ ही भक्ति योग एवं हास्य योग का अभ्यास भी कराया जा रहा है। योग शिक्षक रजनीश जोशी व गिरीश अधिकारी ने बाड़ेछिना, जागेश्वर तथा नैणी में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया तथा प्रतिभागियों को योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जुड़कर निःशुल्क योग सीखने की अपील की।
योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के सिमकनी मैदान में एक साथ हज़ारों लोगों द्वारा सामान्य योग अभ्यासक्रम का अभ्यास कराया जाएगा। इस हेतु भी योग विज्ञान विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।