10 Mar 2025, Mon
देहरादून।  उत्तराखंड के चमोली जनपद के रैणी-तपोवन में ग्लेशियर फटने के बाद आए जल प्रलय के कारण लापता लोगोंं एवं इस आपदा में जान गवाने वाले लोगों के शवों की शिनाख्त के बाद उत्तराखंड पुलिस ने शिनाख्त लोगों के नाम की तथा लापता लोगों की राज्यवार सूची जारी की है। प्राकृतिक आपदा में अभी तक 204 लोग लापता हैं। इस सूची में अंकित नामों के अलावा यदि कोई लापता है, तो वह पुलिस से सम्पर्क कर सकते हैं।
मौके पर राहत, बचाव और खोज अभियान तपोवन से लेकर हरिद्वार तक लगातार जारी है। लापता लोगों में से 35 लोगों के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किये जा चुके हैं, जिनमें से 10 लोगों की शिनाख्त
1-जितेंद्र थापा पुत्र श्री खेम बहादुर, लच्छीवाला, देहरादून,
2-नरेंद्र लाल खनेड़ा पुत्र एतवारी लाल तपोवन, जोशीमठ
3- अवधेश पुत्र ललता प्रसाद, निवासी इच्छानगर माॅझा थाना सिंघाई लखीमपुरखीरी, उत्तर प्रदेश
4- दीपक कुमार टम्टा पुत्र श्री रमेश राम, निवासी ग्राम भतीड़ा, बागेश्वर,
5- आरक्षी स0पु0 18 बलवीर गडिया पुत्र बलवीर गडिया, निवासी ग्राम गाडी, चमोली,
6-मनोज चैधरी पुत्र स्व0 जसवन्त सिंह चैधरी, निवासी बेनोली कर्णप्रयाग चमोली,
7-राहुल कुमार पुत्र श्री भगवती प्रसाद, निवासी शवली महदूत, सिडकुल, हरिद्वार,
8- अजय शर्मा पुत्र श्री बाबू लाल निवासी ग्राम गणेशपुर, थाना पिसावा अलीगढ़ उ0प्र0
9- सूरज कुमार पुत्र स्व0 श्री वीछू लाला निवासी ग्राम बाहपुर कोतवाली तिकुनिया लखीमपुर खीरी उ0प्र0
10. रविन्द्र सिंह पुत्र श्री नैन सिंह निवासी कालिका थाना धारचूला पिथौरागढ़ के रूप में हुई है और 25 लोगों की शिनाख्त नहीं हो पायी है।
 नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/प्रवक्ता उत्तराखण्ड पुलिस की देखरेख में उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय में एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 0135-2712685 एवं मोबाइल नम्बर 9411112985 है। जनपद चमोली में स्थापित कन्ट्रोल रूम का नम्बर 01372-251487 एवं मोबाइल नम्बर 9084127503, 9411112977 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *