26 Oct 2025, Sun

देहरादून। उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से चमोली जिले में ऋषि गंगा प्रोजेक्ट बुरी तरह प्रभावित हुआ है और गंगा के किनारे बसने वाले सभी क्षेत्रों में खतरा बना हुआ है, जिसे देखते हुए बजरंग दल ने प्रदेश स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। किसी भी जानकारी व सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है। 



हेल्पलाइन नंबर-
*अनुज वालिया (हरिद्वार)-9045807656
*चिंतामणि सेमवाल (कर्णप्रयाग)- 89586 82531
*देवी प्रसाद देवली (जोशीमठ)-9760188282
* पवन राठौर (चमोली)-9557800620


अलकनंदा और गंगा  के किनारे सभी जिलों को बजरंग दल द्वारा अलर्ट किया गया है। सभी जिले की टोली गंगा घाटों पर लोगों को हटाने के काम में प्रशासन की मदद करेंगे और प्रशासन से मिलकर राहत कार्य में बचाव कार्य में बड़ी भूमिका निभाएंगे सभी जिलों के कार्यकर्ता इस कार्य में तुरंत प्रभाव से सहयोग करें बजरंग दल प्रांत का एक प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल पर तुरंत बचाओ टोली लेकर जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *