देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, वहींं, मसूरी धनोल्टी और चकराता की वादियों में भी बर्फवारी। गुरुवार को मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने से ठंड बढ़ गयी।
मसूरी और धनोल्टी में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच बर्फ की हल्की फुहारें पड़ने से मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि बर्फ गिरने से क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप  बढ़ गया है। इससे मसूरी घूमने पहुंचे सैलानियों और क्षेत्र के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में खुशी का माहौल है। मसूरी में इस सर्दिओं की पहली बर्फबारी हुई। आज सुबह सवा दस बजे से मात्र 5 से सात मिनट बर्फ की फुहारें गिरीं। लाल टिब्बा, सुवाखोली, बुरांश खंडा, धनोल्टी, सुरकंडा, नाग टिब्बा में एक से चार इंच तक हिमपातह हुआ। धनोल्टी में सुबह से रुक रुककर बर्फबारी हुई। चकराता के पर्यटक स्‍थलों में शुमार लोखंडी, मोइला टॉप, जाड़ी, लोहारी, खडंबा, मुंडाली समेत आसपास की ऊंची इलाकों में बर्फबारी हुई।  उत्‍तरकाशी जिले के हर्षिल में पहाड़ बर्फ की चादर से सफेद हो गए। आइए देखें तस्‍वीरों में। वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा।