4 Jul 2025, Fri

चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पौड़ी और उत्तरकाशी में पिछले 24 घंटे में नहीं मिले कोरोना के मरीज

देहरादून। उत्तराखंड में बुुधवार को कोरोना के 85 नए संक्रमित मिलने के बाद राज्य में कोरोना का आंकड़ा 95826 पहुंच गया है। वहीं, 96 मरीज स्वस्थ भी हुए। उत्तराखंड में अब तक  91419 मरीज ठीक हो हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार  देहरादून जिले से 01, हरिद्वार से 44, नैनीताल जिले से 11, उधमसिंह नगर से 06, पौडी से 20, चंपावत से 01, पिथौरागढ़ से 02,बागेश्वर से 01 मरीज मिले। जबकि चमोली, टिहरी, रुदप्रयाग, अल्मोड़ा, पौड़ी और उत्तरकाशी में  पिछले 24 घंटे में एक भी मामला सामने नहीं आया है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 1439 है।
वहीं, उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों में उत्साह बढ़ रहा है। पहले चरण में 50 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष छह दिनों के भीतर 29 प्रतिशत से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड वैक्सीन लगवाई है। 28 जनवरी को भी प्रदेश के सभी 13 जिलों में कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *