देहरादून। वेब सीरीज तांडव को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखं के प्रांत सह प्रचार प्रमुख श्री संजय ने कहा कि भारत की संस्कृति को प्रदूषित करने का एक षड्यंत्र चला रहा है। तांडव वेब सीरीज भी इसी का एक जीता जागता उदाहरण है, जो धर्म के आचरण को भ्रष्ट दिखाता है।
उन्होंने कहा कि संघ परिवार कभी भी इस प्रकार के कार्यों को समर्थन नहीं करता और निरंतर विरोध करता है, क्योंकि धर्म प्रदर्शन का नहीं अपनाने का विषय है और किसी को भी हिन्दू धर्म के ऊपर कोई भी टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने ऐसे लोगों को कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की है तथा ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग भी की है। तांडव को हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने वाला बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस वेब सीरीज को बैन करना चाहिए।