देहरादून। कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में उत्तराखंड में अब तक कुल 4237 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार 34 चिकित्सालयों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। देहरादून में सबसे अधिक 5 सत्रों में टीकाकरण किया गया, वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर में चार-चार सत्रों में टीकाकरण किया गया। इसी तरह नैनीताल में तीन सत्र में टीकाकरण किया गया। इसके अलावा अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में दो-दो सत्रों में टीकाकरण किया गया।
राज्य में अभी तक राज्य में कुल 4237 हेल्थ वर्कर्स को कोविड-19 के टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले में कुल 236, बागेश्वर में 258, चमोली में 250, चंपावत में 283, देहरादून में 495, हरिद्वार में 485, नैनीताल में 372, पौड़ी में 257, पिथौरागढ़ में 273, रुद्रप्रयाग में 248, टिहरी में 291, उधम सिंह नगर में 525 और उत्तरकाशी में 264 लोगों को कोविड 19 के टीके लगाए जा चुके हैं।