देहरादून। उत्तराखंड में कोविड-19 वायरस के नये रूप स्ट्रेन का पहला मामला देहरादून में सामने आया है। दिल्ली से प्राप्त जांच रिपोर्ट में एक मरीज मेंं स्ट्रेन वायरस की पुष्टि हुई है। इस मरीज को तीलू रौतेली छात्रावास स्थित कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है।
वहीं, उत्तराखंड में गुरुवार को 3 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है और 154 नए संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 94324 हो गया है। जबकि 2510 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश में 1596 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 187 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिला कर 88948 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।