अल्मोड़ा। उत्तराखंड में सहासिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ सभी 13 जनपदों में बेस्ट नये गंतव्य स्थल विकसित किये जाने की योजना पर प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। यह बात प्रदेश के प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विकास भवन में 564.94 लाख की योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के अवसर पर कही।
इस अवसर पर उन्होंने जनपद में पर्यटन एवं सिंचाई विभागों के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जिनमें ग्रामीण पर्यटन उत्थान के अन्तर्गत ग्राम मावड़ा के 48 लाख 57 हजार रू0, 01 करोड़ 71 लाख 10 हजार रू0 की लागत से भतरौखान में निर्मित पर्यटन आवास का लोकार्पण, नाबार्ड के अन्तर्गत भैसियाछाना विकासखण्ड सिंचाई विभाग की 01 करोड़ 60 लाख 99 हजार रू0 की लागत से तड़खेत नहर की पुर्नस्थापना एवं जीर्णोद्वार योजना, त्रिमैली-नौगाॅव नहर की 01 करोड़ 84 लाख 28 हजार रू0 की योजना का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पर्यटन विकास योजनाओं के लिए 8803 करोड़ के कार्यों को 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्रस्तावित किया है।
पर्यटन मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में सहासिक पर्यटन को सुव्यवस्थित रूप से करने हेतु रिवर राफ्टिंग के आर्थिक एवं पैराग्लाइडिंग के लिए पर्यटन विभाग लगातार कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन विकास हेतु करोड़ों रू0 के कार्य प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड की स्थापना की गयी है साथ ही केदारनाथ में केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केदारधाम में पुर्ननिर्माण कार्यों के लिए सीएसआर एवं अन्य मदोंं के लिए धनराशि आवंटित की गयी है।
उन्होंने कहा कि राज्य में तीर्थाटन एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नवग्रह सर्किट का निर्माण किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत अल्मोड़ा जनपद के जागेश्वर मन्दिर को शिव सर्किट, चितई गोलज्यू मन्दिर, बिनसर में गैराड़ गोलज्यू को नागाराजा एवं गोलज्यू मन्दिर सर्किट में, छतगुला द्वाराहाट स्थित बद्रीनाथ मन्दिर और नाराय काली (बारामण्डल) के राम मन्दिर को विष्णु राम एवं नरसिंह मन्दिर सर्किट में शामिल करने के साथ मानिला में मानिला देवी, कटारमल में सूर्यदेव मन्दिर, विजयपुर द्वाराहाट में खलबाग स्थित पौराणिक महत्व के शनिदेव मन्दिर नवग्रह सर्किट में शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि धार्मिक सर्किटों को श्रृंखला बनाने से पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ स्थानीय लोगो को स्वरोजगार उपलब्ध होने के अलावा प्रदेश सरकार की आय में वृद्वि हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की लोक संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए शीघ्र ही राज्य में ढोल, दमाऊ वादको को अन्तराष्ट्रीय पहचान दिलाने और उनकी स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए संस्कृति विभाग सभी जिलों के ढोल, दमाऊ वादकों का एक बड़ा आयोजन कराने पर विचार कर रहा है। इस अवसर पर उन्होंने लखुउडयार गुफा को संरक्षित किये जाने के निर्देश, कटारमल व जागेश्वर में लेजर लाईट एवं साउण्ड शो शुरू करने के निर्देश दिये। वहीं कटारमल में जीर्णशीर्ण अवस्था में भवनों की मरम्मत हेतु एएसआई से अनुमति लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एैंपण के प्रचार-प्रसार इस पर आधारित वीडियों फिल्म बनायी जाय जिससे आने वाली पीढी इसका लाभ उठायें। स्थानीय व्यंजनों को प्रोत्साहित करने के साथ ही स्थानीय कलाकारों के उत्थान पर कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। मंत्री ने युवाओं को सहासिक खेलो में सहयोग देने के साथ ही जनपद में टी टूरिज्म, हनी टूरिज्म, हर्बल टूरिज्म व धार्मिक टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से लगातार संवाद व समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये।
इस कार्यक्रम में उपस्थित विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि जनपद में पर्यटन की काफी सम्भावनायें है, यहाॅ पर छोटे-छोटे पर्यटन स्थलों को विकसित करते हुए उनका प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है। उन्होंने होम-स्टे योजना के प्रचार-प्रसार व इसमें आ रही दिक्कतों को दूर करने का अनुरोध किया।
इस दौरान कुमाऊ मण्डल विकास निगम के अध्यक्ष केदार जोशी द्वारा विचार रखते हुए कहा गया कि प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र को विकसित करने के लिए निरन्तर प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि पर्यटन प्रदेश की आर्थिकी का मुख्य स्रोत है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में धार्मिक पर्यटन के अलावा अन्य क्षेत्रों में अपार सम्भावनायें जिस पर कार्य किया जाय। नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने पाॅवर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जनपद में पर्यटन के क्षेत्र में किये गये कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक केएमवीएन व अपर परियोजना निदेशक ग्राम्या व अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई एम0के0 खरे द्वारा अपने-अपने कार्यों का प्रस्तुतीकरण रखा। इस दौरान कोसी पुर्नजनन अभियान में सराहनीय कार्य करने पर अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये।
इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक ललित लटवाल, भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल, परिर्वतन पार्टी के अध्यक्ष पी0सी0 तिवारी, महेश नयाल, कैलाश गुरूरानी, संजय शाह, कुन्दन कनवाल, किरन पंत, गीता जोशी, रेखा आर्या, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे के अलावा अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।