देहरादून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर देहरादून के 40 सेवा बस्तियों में निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाये गये। इस मैडिकल कैम्प में एन. एम. ओ., एम्स ऋषिकेश, दून मेडिकल कॉलेज इकाई, एसजीआरआर इकाई, एवम् सीमा डेंटल कॉलेज की इकाई के डॉक्टर ने सहयोग दिया।
रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सेवाभारती एवं एन.एम.ओ. ने मिलकर देहरादून में पहली बार एक साथ 40 सेवा बस्तियों मे एक साथ मेडिकल कैंप लगाए ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद विश्वभर के युवा वर्ग के प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने सेवा कार्योंं की समाज के लिये उपयोगिता पर विचार व्यक्त किये। उन्होंने कोरोना काल में आयुर्वेद एवं भारतीय जीवन पद्धति के महत्व के बारे में बताया।
विशिष्ट अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि सेवाभारती के ऐसे सभी कार्योंं में उनका सहयोग नगर निगम के माध्यम से रहेगा।
सेवा भारती महानगर मंत्री डॉ अभय कुमार ने उद्घघाटन कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि देहरादून एन.एम.ओ. सिटी इकाई, दून मेडिकल कॉलेज इकाई महंत इंद्रेश इकाई, एम्स ऋषिकेश इकाई एवं सीमा डेंटल कॉलेज इकाई के लगभग 120 डॉक्टर्स एवं मेडिकल छात्रोंं ने कैंप में 3000 मरीजोंं का निशुल्क परीक्षण कर दवाई दी ।
शास्त्री नगर खाला स्थित सामुदायिक भवन मे हुए उद्घघाटन कार्यक्रम मेंं राज्य मंत्री डा. आर. के. जैन, डा. डी. डी. चौधरी, डा. प्रवीण मित्तल, डा. जे.पी. शर्मा, डा. ललित, डा. गोपाल जी शर्मा, सेवाभारती के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पाल, संगठन मंत्री देवराज, रामकुमार तायल अध्यक्ष सेवा भारती देहरादून महानगर, हरिशंकर अग्रवाल, चरणजीत बत्रा, विभास, प्रदीप गोयल उपस्थित रहे। महानगर सेवा प्रमुख अनिल डोरा ने एम्स, एन.एम.ओ., डॉक्टर्स एवं स्वयंसेवकों को सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।