देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित 227 नए मामले मिले हैं। संक्रमितों से ज्यादा मरीज ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी दर पहली बार 93 प्रतिशत पार हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 92593 पहुंच गई है। जबकि प्रदेश में पांच मरीजों की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग के आंंकड़ो के अनुसार बुधवार को 13526 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में 69, नैनीताल में 60, हरिद्वार में 40, ऊधमसिंह नगर में 13, उत्तरकाशी में 12, चंपावत में नौ, अल्मोड़ा में सात, चमोली में पांच, रुद्रप्रयाग में चार, टिहरी में तीन, पौड़ी में तीन और बागेश्वर जिले में दो संक्रमित मिले हैं।