देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने नर्सिंग भर्ती के लिए निर्धारित मानकों में शिथिलता देने का निर्णय लिया है। दरअसल सरकार ने नर्सिंग के 1238 पदों के लिए चल रही भर्ती के लिए 30 बेड के अस्पताल में एक साल का अनुभव के साथ फार्म 16 देनेे की अनिवार्यता रखी है। नर्सिंग प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को भी इस संदर्भ में ज्ञापन दिया था। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि नर्सिंग भर्ती के लिए 30 बेड के अस्पताल में एक साल का अनुभव और फार्म 16 की शर्त को हटाया जाए।
मुख्यमंत्री ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि नर्सिंग भर्ती के मानकों में संशोधन का प्रस्ताव तैयार कर अगली कैबिनेट की बैठक में लाया जाए। सरकार के इस निर्णय के बाद नर्सिंग प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सरकार के कदम का स्वागत किया है।