देहरादून। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन परियोजना को लेकर गुरूवार को मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश की अध्यक्षता में रेल विकास निगम लिमिटेड और शासन के मध्य बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य सचिव ने चमोली एवं रूद्रप्रयाग जिलों को प्रोजेक्ट एरिया को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारियों को प्रशासनिक व्यय की आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र राजस्व विभाग को जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को रेल विकास निगम लिमिटेड के साथ समन्वय बनाकर हर तरह की प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवशेष कार्य को जल्द से जल्द टाईमलाइन सहित पूर्ण किया जाए और कार्यों में गुणवत्ता, गति एवं पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाए।