13 Oct 2025, Mon
देहरादून। उत्तराखंड में भले ही कोरोना के मामलों की संख्या कम हो रही हो, लेकिन मौत का आंकड़ा कम नहीं हुआ है। बुधवार को प्रदेश में नौ संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 1504 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 449 नए संक्रमित मिले हैं, जिसके साथ ही अब कुल संक्रमितों की संख्या 90616 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को प्रदेश में 14634 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे अधिक 157 और नैनीताल में 108 संक्रमित मिले हैं। उत्तरकाशी में 14, बागेश्वर में आठ, पिथौरागढ़ में 38, हरिद्वार में 38, पौड़ी में नौ, टिहरी में आठ, चंपावत में 11, ऊधमसिंह नगर में 22, अल्मोड़ा में 17, चमोली में 11, रुद्रप्रयाग आठ संक्रमित मरीज मिले हैं।  724 मरीजों को ठीक भी हुए। अब तक 82967 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
दूूसरी ओर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वास्थ्य में काफी सुधार हो रहा है। चिकित्सकों के अनुसार मुख्यमंत्री को अस्पताल से शीघ्र ही छुट्टी मिल जाएगी।
मुख्यमंत्री के फीजिशियन डॉ. एनएस बिष्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री की सभी जांचे सामान्य आई हैं। जिस तेजी से उनकी सेहत में सुधार आ रहा है, उन्हें एम्स से जल्द छुट्टी दे दी जाएगी। इधर, मुख्यमंत्री की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थनाओं, अनुष्ठानों और दुआओं का सिलसिला जारी है। विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग उनकी सुंदर स्वास्थ्य की कामना के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *