देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में स्थित रिस्पना व बिंदाल नदी के किनारे बसे शहरी क्षेत्रों का बाढ़ व देहरादून के माइक्रो क्लाइमेट पर उच्च क्षमता के ड्रोन के माध्यम से अध्ययन किया जाएगा।
उत्तराखंड आपदा प्राधिकरण एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग के मध्य आपदा विषय को लेकर बुधवार को हुई बैठक में आईआईआरएस के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ अरिजीत राॅय ने उपरोक्त प्रस्तावित अध्ययन के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उच्च क्षमता के ड्रोन द्वारा हाई-रेसोल्यूशन इमेज बनाई जाएगी तथा उन इलाकों को चिन्हित किया जाएगा जहां तेज बारिश की दशा में ब्लाॅकेज होने और नदी के आसपास जलभराव की संभावना बनी रहती है। यह अध्ययन एक साल में किया जाना है।