देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को 448 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 86765 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 13 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। सुुुखद बात यह है कि संक्रमितों की तुलना में दोगुने से ज्यादा मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। अभी भी 5584 सक्रिय मामले है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज 15749 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 157 संक्रमित मरीज मिले हैं। नैनीताल में 113, उत्तरकाशी में 39, हरिद्वार में 31, टिहरी में 23, पिथौरागढ़ में 19, रुद्रप्रयाग में 14, अल्मोड़ा में 12, पौड़ी में 11, चंपावत में 10, ऊधमसिंह नगर में 10, बागेश्वर में सात और चमोली जिले में दो संक्रमित मिले हैं।