14 Sep 2025, Sun

सड़कों के मरम्मत एवं डामरीकरण की धीमी प्रगति पर डा.धन सिंह रावत लोनिवि के अधिकारियों पर भड़के

देहरादून। पौड़ी जनपद की श्रीनगर विधानसभा अंतर्गत आने वाली सड़कों के मरम्मत एवं डामरीकरण की धीमी प्रगति पर सहकारिता एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने नाराजगी जताते हुए लोनिवि के अधिकारियों को बैठक से वापस लौटा दिया।
उन्होंने सचिव लोनिवि को भी पत्र भेजकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। विधानसभा भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान डाॅ. रावत ने लोनिवि के अधिकारियों से देघाट-समैया-जगतपुरी-बूंगीधार मोटर मार्ग, बूंगीधार-बीरू की धुनी-नक्चुलाखाल मोटर मार्ग, उफरैंखाल-सराईखेत मोटर मार्ग एवं चैखाल-उफरैंखाल मोटर मार्गों के मरम्मत एवं डामरीकरण की प्रगति जाननी चाही लेकिन अफसरों से जवाब देते नहीं बना। इस पर डाॅ. रावत ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि उक्त सड़कों के बारे में इससे पूर्व भी दो बार बैठकें कर चुके हैं बावजूद सड़कों के मरम्मत का कार्य नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *