देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के अन्दर 496 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 83502 पहुंच गया और प्रदेश में छह हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे के अन्दर 11 और कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं, आज 524 मरीज स्वस्थ्य हुए है।
स्वास्थ्य विभाग के की रिपोर्ट के अनुसार देहरादून जनपद में 177 लोग संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 104, पिथौरागढ़ में 60, ऊधमसिंह नगर में 25, उत्तरकाशी में 24, हरिद्वार में 18, पौड़ी व चमोली में 17-17, अल्मोड़ा में 16, चंपावत व टिहरी में 13-13, बागेश्वर में आठ और रुद्रप्रयाग जिले में चार संक्रमित मिले हैं।