30 Jun 2025, Mon

18वीं उत्तराखण्ड ओपन स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप सम्पन्न  

देहरादून। पौंधा स्थित जसपाल राणा शूटिंग स्टेडियम में 25 से 31 अगस्त  2019 में आयोजित 18वींं ‏उत्तराखण्ड ओपन स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 2019 में इकोल के शूटरों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्ग की प्रतियोगिताओं में 98 पदक जीते।
इस चैंपियनशिप में इकोल के शूटरों ने 22 विभिन्न श्रेणियों जैसे 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल, स्टैण्डर्ड पिस्टल, 50 मीटर ओपन साइट महिला वर्ग, 50 मीटर ओपन साइट राइफल जूनियर महिलावर्ग, 50 मीटर पीप साइट राइफल महिला वर्ग श्रेणियों में 42 स्वर्ण 30 रजत तथा 26 कांस्य पदक अपने नाम किये।
इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल, देहरादून की प्रधानचार्य, श्रीमती रूपा गुर्साईं  ने अपने स्कूल के छात्राओं की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे स्कूल के छात्राओं ने आज अपनी कठिन मेहनत करते हुए आज ये पदक जीते है । किसी भी क्षेत्र में कड़ी मेहनत ही आपको मंजिल पे पहुँचती है, ये बात आज हमारी छात्राओं ने सिद्ध कर दी है।
इस राज्यस्तरीय ओपन चैंपियनशिप में प्रदेश और प्रदेश से बहार से आये क्लब और संस्थाये जैसे दून क्लब, एन सी सी कैडेट, आर्मी स्कूल क्लेमेन्टटाउन, डी पी एस स्कूल, रुड़की , हरिद्वार , ऋषिकेश , यूनिसन स्कूल देहरादून सेला कुईं स्कूल अदि संस्थानों ने भाग लिए। इस अवसर पर जगदीप सिंह, निदेशक, हरियाणा खेल विभाग, सुनील उनियाल गामा, मेयर देहरादून , सुषमा सिंह, उपाध्यक्ष, इंडियन राइफल एसोसिएशन, नारायण सिंह राणा निदेशक उत्तराखण्ड राज्य राइफल एसोसिएशन, शिव लाल डोगरा एच ओ डी इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल, देहरादून मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *