देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 632 मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना का आंकड़ा 79141 पहुंच गया है। जबकि पिछले 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत हुई और 436 मरीज स्वस्थ भी हुए हैैं।प्रदेश मेेंं अब तक 71541 मरीज स्ववस्थ्य हो चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में 279, हरिद्वार मेंं 54 , नैनीताल मेंं 92 , उधमसिंह नगर मेंं 27, पौडी मेंं 15, टिहरी मेंं 30, चंपावत मेंं 11 , पिथौरागढ़ में 44 ,अल्मोड़ा में 17, बागेश्वर में 14 ,चमोली मेें 37 , रुद्रप्रयाग में 09, उत्तरकाशी मेें 18 कोरोना से संक्रमित लोग मिले। अब तक कुल 79141 संक्रमित मरीजों में से 71541 मरीज स्वस्थ्य होकर हो चुके हैं। अब तक 1307 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 5399 है।