देहरादून। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में पशुपालन विभाग एवं मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने पशुपालन विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-120-8862 का भी शुभारंभ किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुपालकों की आय में वृद्धि के लिए को ऑपरेटिव बनाए जाएं। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत वर्ष 2020-2021 में केंद्र सरकार ने 16 करोड़ 80 लाख की धनराशि जारी की है। मत्स्य विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि फिशरीज के लिए फंडिंग बढ़ाई जाए। मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सीएम स्वरोजगार योजना के तहत पशुपालन विभाग द्वारा रोजगार सृजन के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रतिमाह स्टेट लेवल पर समीक्षा की जाए।