देहरादून। प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने आज वीडियो कान्फ्रेसिंग से समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना की शुरुआत सड़कों और पटरियों पर सामान बेचने वाले, फेरी व्यवसाय करने वाले उन गरीब लोगों के लिए की गई थी, जो कोविड-19 के चलते प्रभावित हुए हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों को अपना व्यवसाय पुनः प्रारम्भ करने में सहायता करना है। योजना के तहत ऐसे रेहडी, फेरी व्यवसायियों को रूपये 10 हजार का ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी चिन्हित वेंडर्स को समस्त औपचारिताएं पूर्ण करवाते हुये उन्हें यथाशीघ्र ऋण आवंटित कर दिया जाए।
मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन वेंडर्स के आवेदन आनलाईन अपलोड हो गये हैं, उनको ऋण वितरण कर दिया जाए। इसके लिए बैंकर्स के साथ समन्वय बनाकर प्रक्रिया पूर्ण की जाए। उन्होंंने बैंकर्स को भी इस योजना को गंभीरता से लेते हुए स्वीकृत आवेदनों पर ऋण वितरण शीघ्र से शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकतम लोग इस योजना का लाभ उठा सकें इसके लिए सभी जिलाधिकारियों और बैंकर्स को व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि बैंकर्स द्वारा भी स्वप्रेरित होकर पीएम स्वनिधि योजना के सम्बन्ध में ऋण प्रक्रिया को तत्काल निपटाया जाना चाहिए।