नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल-भवाली राजमार्ग पर भुमियाधार के निकट एक वाहन गहरी खाई में गिर जाने से तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार तीनों युवक हल्दूचौड़ और कुसुमखेड़ा के रहने वाले थे, जो 18 नवंबर को किसी विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। हादसे की जानकारी के बाद शुक्रवार की सुबह पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां मृतकों की शिनाख्त गणेश (26), गिरीश (25) निवासी हल्दूचौड़ जग्गी व शुभम कांडपाल (26) निवासी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी के रूप में हुई है। हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।
वहींं, गंगोलीहाट में कार खाई में गिरी, एक की मौत एक अन्य घायल हो गया। गुरुवार को गंगोलीहाट तहसील के खिरमांडे के पास एक कार खाई में गिर गई थी। हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में भर्ती कराया गया है। गंगोलीहाट के जाड़ापानी निवासी कमल कुमार (22) पुत्र राजेंद्र राम और सागर प्रसाद पुत्र किशन राम कार संख्या यूके 06टीए 5024 खिरमांडे से जाड़ापानी की ओर जा रहे थे। सुकड़ीधार के पास कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक कमल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सागर प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए।