हरिद्वार। आरोग्य भारती उत्तराखंड पंचम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर धनवंतरी जयंती को आरोग्य सप्ताह के रूप में मनाायेगी। केंद्रीय नेतृत्व एवं उत्तराखंड प्रांत के अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार मित्तल के दिशा निर्देशों पर आरोग्य सप्ताह के तहत वंदे मातरम कुंज दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आरोग्य क्वाथ का वितरण किया गया एवं आवासीय छात्रों को कोविड-19 से बचाव के उपाय एवं सोशल डिस्टेंसिंग और व्याधिक्षमत्व बढ़ाने पर व्याख्यान दिया। इन कार्यक्रमों के साथ ही धन्वंतरि जयंती सप्ताह की आज से विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सह सचिव प्रोफ़ेसर देवेश शुक्ला, उपाध्यक्ष प्रोफेसर अवधेश कुमार, प्रोफेसर गिरजा प्रसाद गर्ग, मातृ एवं शिशु कल्याण प्रकल्प प्रमुख ,प्रांत व्यवस्था प्रमुख एवं सहकोषाध्यक्ष प्रोफ़ेसर बालकृष्ण पवार, प्रोफेसर संजय कुमार त्रिपाठी अध्यक्ष हरिद्वार इकाई, डॉ राजीव कुरेले, हरिद्वार इकाई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं अपना सहयोग प्रदान किया।