देहरादून/चमोली। बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में बुधवार को 45 घंटे बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गया। हाईवे सुचारू होने पर बदरीनाथ धाम पर आ रहे तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि लामबगड़ चट्टान पर अभी भी बड़े-बड़े बोल्डर अटके हुए हैं। जिससे यहां कभी भी फिर हाईवे अवरुद्ध हो सकता है। हाईवे खुलने पर बदरीनाथ धाम में रोके गए 40 यात्रा वाहनों को उनके गंतव्य के लिए भेजा गया।
बदरीनाथ हाईवे बीते मंगलवार को शाम पांच बजे चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटने के बाद अवरुद्ध हो गया था। चीन सीमा से जुड़ी और बदरीनाथ यात्रा का एकमात्र मार्ग होने के कारण प्रशासन की ओर से एनएच पर हाईवे को यथाशीघ्र खोलने का दबाव बनाया गया। जिसके बाद खतरे के बीच ही एनएच की कार्यदायी संस्था मेकाफेरी कंपनी की दो जेसीबी मशीनों से आज दोपहर दो बजे हाईवे को सुचारू किया गया।
हाईवे सुचारु होने के बाद लगभग 500 तीर्थयात्री अपने वाहनों से बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर गए। गोविंदघाट थाने के थानाध्यक्ष बृजमोहन राणा ने बताया कि लामबगड़ में बदरीनाथ हाईवे को सुचारू कर दिया गया है। यहां पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है। चट्टान से बोल्डर और मलबा आने पर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी। फिलहाल यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा सुचारू है। वहीं पिथौरागढ़ में थल-मुनस्यारी स्टेट हाईवे सहित 11 सड़कें बंद हैं। अन्य दस बंद ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें भी बंद बताई जा रही है।