14 Mar 2025, Fri

104 वर्षीय राम सिंह ने किया स्वदेशी स्वावलम्बन डिजीटल सिग्नेचर अभियान का शुभारम्भ

कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल)। स्वदेशी जागरण मंच ने अखिल भारतीय स्वदेशी स्वावलम्बन अभियान के तहत डिजीटल सिग्नेचर अभियान आज पौड़ी गढ़वाल मंे शुभारंभ किया। इस अभियान का शुभारंभ कोटद्वार में 104 वर्षीय पूर्व सैनिक व पूर्व सप्लाई इंस्पेक्टर श्री राम सिंह रावत ने अपने मोबाइल से किया।
इस मौके पर श्री राम सिंह रावत ने कहा कि भारत को 21वीं सदी की महाशक्ति बनाने मंे स्वदेशी स्वावलम्बन अभियान एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान की बड़ी भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि दात्तोपंत ठेंगरी जैसे महान स्वदेशी संत ने अगली पीढ़ी को जो वैचारिक धरोहर और स्वदेशी का सूत्र देकर गए हैं, उसको अपनाकर हम स्वावलंबी भारत व विश्वगुरु की संकल्पना को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता मंे भी स्वदेशी आंदोलन का एक बडा योगदान रहा है।

प्रान्त संघर्षवाहिनी प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने कहा कि राम सिंह रावत अपने जीवन के शुरुवात से आज तक सदैव ही स्वदेशी को ही अपनाते आए हैं और हम सबके लिये प्रेरणास्रोत हैं।
स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त सह प्रचार प्रमुख आशीष रावत ने कहा कि इस अभियान से जुड़ने व जोड़ने का यह उचित समय हैं और हम सबको मिल कर अब स्वदेशी का ध्वजवाहक बनना होगा, तभी लोकल से वोकल और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा
इस अवसर पर क्रांती कुकरेती, नरेंद्र सिंह, अनिल बिन्जोला ,महरबान रावत, लक्ष्मी रावत, पूनम बर्थवाल, ईशी रावत, नमिता वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *