देहरादून। कुल्हाल पुलिस ने मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से हेरोइन के साथ बीस हजार की नकदी व इलेक्ट्राॅनिक तराजू भी बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक नशा तस्कर सक्रिय है। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस उस नशा तस्कर को पकड़ने के लिए क्षेत्र में सक्रिय हो गयी। पुलिस ने सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्कर को आल्टो कार सहित भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ हेरोइन, बीस हजार रूपए नगद व एक इलेक्ट्रॉनिक मिनी तराजू के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से सस्ते दामों में नशे का सामान लाकर विकासनगर क्षेत्र में मजदूरों व छात्र–छात्राओं को ऊंचे दामों में बेचने का काम करता है। पुलिस ने आरोपी भूरा पुत्र अख्तर निवासी ग्राम कुंजा ग्रांट के खिलाफ एनडीपीएस एक्त के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।